बंद होने जा रहा टिक टॉक की टक्कर में लॉन्च हुआ लासो एप - lasso app
फेसबुक अब अपने लासो (Lasso) एप को बंद करने जा रहा है. बता दें, कंपनी ने पिछले साल इसे लॉन्च किया था. फेसबुक ने लासो यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है कि 10 जुलाई के बाद एप इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहेगा. ऐसे में अपने पंसदीदा वीडियो डाउनलोड कर लें, जिन्हें वह अपने पास रखना चाहते हैं. पढे़ं विस्तार से...
लासो एप
सैन फ्रांसिस्को : फेसबुक ने पिछले सालटिक-टॉक की टक्कर में एक शॉर्ट वीडियो एप लासो (Lasso) लॉन्च किया था, लेकिन अब एक साल बाद फेसबुक ने लासो को बंद करने का फैसला लिया है. बता दें कि फेसबुक का एप लासो 10 जुलाई को बंद हो जाएगा.
- द वर्ज ने बताया कि फेसबुक ने एप का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को सूचनाएं भेजनी शुरू कर दी हैं. उन्होंने बताया कि 10 जुलाई के बाद एप इस्तेमाल करने योग्य नहीं होगा और साथ ही उन्हें पहले से ही वीडियो डाउनलोड करने की सलाह दी गई.
- टिक-टॉक की तरह ही लासो में भी यूजर्स अपने पंसदीदा गाने पर 15 सेंकड तक के वीडियो बना सकते हैं.
- लासो फरवरी तक कोलंबिया, मेक्सिको, अमेरिका, अर्जेंटीना, चिली, पेरू, पनामा, कोस्टा रिका, अल सल्वाडोर, इक्वाडोर और उरुग्वे में भी उपलब्ध था.
- फेसबुक अब इंस्टाग्राम के रील्स फीचर पर ध्यान देने की योजना बना रहा है.
- रील्स एक वीडियो एडिटिंग टूल है, जिससे यूजर्स वीडियो रिकॉर्ड कर टिक-टॉक जैसे वीडियो बना सकते हैं और फिर इसे अपनी इंस्टा स्टोरी या फिर मैसेज के जरिए भेज सकते हैं.
- इंस्टाग्राम रील्स को पहली बार पिछले ब्राजील में लॉन्च किया गया था.
- एप में हिंदी भाषा की फीचर भी जोड़ा गया, लेकिन इसे भारत में जारी नहीं किया गया.
- गूगल के स्वामित्व वाला यूट्यूब भी टिक-टॉक के प्रतिद्वंदी के रूप में शॉर्ट्स एप पर काम कर ही है.
Last Updated : Jul 4, 2020, 11:33 AM IST