दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

फेसबुक ने ट्रंप के समर्थन में पोस्ट करने वाले फर्जी अकाउंट हटाए

पिछले महीने दि वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रंप समर्थक समूह 'टर्निंग पॉइंट ऐक्शन' किशोरों को समन्वित रूप से समर्थनकारी संदेश भेजने के लिए पैसे दे रहा है.फेसबुक ने ऐसे 276 अकाउंट हटा दिए हैं.

america election
अमेरिका का चुनाव

By

Published : Oct 9, 2020, 10:26 PM IST

मेनलो पार्क (अमेरिका) : फेसबुक ने ऐसे 276 अकाउंट हटा दिए हैं, जिनका इस्तेमाल फर्जी तौर पर दक्षिणपंथी अमेरिकी लोगों के रूप में किया जाता था. इन अकाउंट्स से दक्षिणपंथी समाचारों पर टिप्पणी की जाती थी. ये टिप्पणियां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में होती थीं. फेसबुक ने बृहस्पतिवार को इस बाबत घोषणा की.

समर्थनकारी संदेश के लिए देते थे पैसे

फेसबुक ने एरिजोना की एक डिजिटल कम्युनिकेशन कंपनी पर भी स्थायी प्रतिबंध लगा दिया. इसके बारे में उसका कहना है कि इन फर्जी अकाउंट के पीछे इस कंपनी का हाथ है. पिछले महीने दि वाशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट दी थी कि ट्रंप समर्थक समूह 'टर्निंग प्वाइंट ऐक्शन' किशोरों को समन्वित रूप से समर्थनकारी संदेश भेजने के लिए पैसे दे रहा है, जो फेसबुक के नियमों का उल्लंघन है.

जो बाइडेन की करते थे आलोचना

फेसबुक और ट्विटर ऐसे फर्जी अकाउंट हटाते रहती हैं, जो अमेरिकी राजनीतिक विमर्श में दखल देकर चुनाव को प्रभावित करने के प्रयास करते हैं. जिन अकाउंट के नेटवर्क को फेसबुक ने हटाया है, वे मध्यावधि चुनाव से पहले 2018 में सक्रिय हुए थे और जून तक निष्क्रिय थे. इन अकाउंट ने कोरोना वायरस महामारी, डेमोक्रेटिक पार्टी और उसके उम्मीदवार जो बाइडेन की आलोचना, रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप तथा अन्य नेताओं की सराहना जैसे विषयों पर सक्रियता दिखाई.

टर्निंग प्वाइंट ऐक्शन पर शक

फेसबुक का मानना है कि ये अकाउंट ऐरिजोना की कंपनी रैली फोर्ज चला रही थी. फेसबुक ने कहा कि इस नेटवर्क के पीछे जो लोग हैं, उन्होंने अपनी पहचान और समन्वित कामों को छिपाने के प्रयास किए लेकिन हमारी जांच में पता चला कि इनका संबंध रैली फोर्ज से है. इसमें यह भी कहा गया कि रैली फोर्ज टर्निंग पाइंट यूएसए के लिए काम करती है. संगठन की ओर से आए बयान के मुताबिक यह काम स्वतंत्र राजनीतिक एक्शन समिति टर्निंग प्वाइंट ऐक्शन द्वारा किया गया. टर्निंग प्वाइंट ऐक्शन ने कहा कि किसी भी तरह की गलतफहमी दूर करने के लिए वह इस बारे में फेसबुक के साथ मिलकर काम करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details