दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

हांगकांग सरकार ने फेसबुक से मांगा उपभोक्ताओं का डेटा, कंपनी का इनकार

राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के बाद हांगकांग सरकार ने फेसबुक से यूजर्स की जानकारी मांगी थी, लेकिन फेसबुक ने जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है. फेसबुक का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता लोगों का अधिकार है.

facebook
फेसबुक

By

Published : Jul 7, 2020, 12:22 PM IST

वॉशिंगटन : फेसबुक-वाट्सएप ने हांगकांग सरकार की ओर से मांगी जा रही उपभोक्ताओं की जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया है.

कंपनी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक मानवीय अधिकार है. कंपनी ने कहा कि कानून के आंकलन में मानव अधिकारों पर विचार शामिल होगा.

इस बारे में कंपनी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक मानवीय अधिकार है. कंपनी लोगों की सुरक्षा या अन्य नतीजों के लिए बिना किसी डर के खुद को व्यक्त करने के अधिकार का समर्थन करती है.

पढ़ें :-हांगकांग : स्कूलों से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून विरोधी किताबें हटाने का आदेश

बता दें कि चीन ने हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने के लिए विवादित कानून को लागू कर दिया है. लोगों को आशंका है कि इस कानून का इस्तेमाल इस अर्द्धस्वायत्त क्षेत्र में विरोध की आवाजों को दबाने के लिए किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details