दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप के फेसबुक अकाउंट का निलंबन सही, नहीं बहाल होगा खाता - trump facebook

नियमों का उल्लंघन करने को लेकर निलंबित किया गया अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का खाता दोबारा चालू नहीं किया जाएगा. फेसबुक के बोर्ड ने यह फैसला लिया है. बता दें कि अमेरिकी संसद (कैपिटोल बिल्डिंग) में हुई हिंसा के मामले में ट्रंप को पोस्ट आपत्तिजनक पाए गए थे.

facebook
facebook

By

Published : May 5, 2021, 7:29 PM IST

Updated : May 5, 2021, 9:09 PM IST

सैन फ्रांसिस्को :अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर दोबारा प्रोफाइल या अकाउंट नहीं बना सकेंगे. सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म (फेसबुक) के अर्ध-स्वतंत्र (quasi-independent) ओवरसाइट बोर्ड कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा.

बता दें कि अमेरिका में हिंसा भड़कने के बाद ट्रंप का फेसबुक चार महीने पहले निलंबित कर दिया गया था. विगत 6 जनवरी को अमेरिकी कैपिटोल हिल हिंसा मामले के बाद आज फेसबुक के ओवरसाइट बोर्ड ने एक अहम फैसले में ट्रंप के खाते पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया.

बता दें कि ट्रंप के कथित रूप से उकसावे भरे पोस्ट के कारण अमेरिकी संसद में हिंसक वारदात हुई थी. गौरतलब है कि ट्रंप के ट्विटर हैंडल को भी स्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है.

बोर्ड ने कहा, फेसबुक के लिए अनिश्चितकाल के लिये निलंबन का अनिश्चित और मानकविहीन जुर्माना लगाना उचित नहीं था.

बोर्ड ने कहा कि फेसबुक के पास सात जनवरी को लगाए गए मनमाने जुर्माने के खिलाफ फिर से जांच कर कोई और जुर्माना तय करने के लिए छह महीने का समय है जिससे उल्लंघन की गंभीरता और भविष्य में नुकसान की संभावना परिलक्षित हो.

पढ़ें :-US बवाल : ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने ट्रंप का अकाउंट किया लॉक

बोर्ड ने कहा कि नया जुर्माना निश्चित रूप से स्पष्ट, अनिवार्य और आनुपातिक तथा गंभीर उल्लंघनों को लेकर फेसबुक के नियमों के मुताबिक होना चाहिए.

बोर्ड ने कहा कि फेसबुक अगर ट्रंप के खाते को बहाल करने का फैसला करता है तो कंपनी को आगे होने वाले उल्लंघनों का तत्काल पता लगाने में सक्षम होना चाहिए.

ट्रंप को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी स्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया है.

Last Updated : May 5, 2021, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details