दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिकी संसद भवन के पास बम होने का दावा करने के बाद व्यक्ति ने किया सरेंडर

अमेरिकी संसद भवन के पुस्तकालय के बाहर बृहस्पतिवार को एक पिक-अप ट्रक में संभवत: विस्फोटक होने की सूचना की पुलिस जांच कर रही है. नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कानून प्रवर्तक अधिकारियों ने कहा कि जांचकर्ता मौके पर हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या यह उपकरण एक विस्फोटक था?

अमेरिकी संसद भवन
अमेरिकी संसद भवन

By

Published : Aug 19, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 2:35 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी संसद भवन के पास एक पिकअप ट्रक में बम होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने गुरुवार को एक घंटे के गतिरोध के बाद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस को तुरंत यह नहीं पता चल सका कि वाहन में विस्फोटक थे या नहीं.

अधिकारी यह समझने के प्रयास में ट्रक की तलाशी कर रहे हैं कि उत्तरी कैरोलिना के 49 वर्षीय फ्लॉयड रे रोजबेरी के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति क्यों संसद के पुस्तकालय के बाहर फुटपाथ पर वाहन ले गया और अधिकारियों को बम की धमकी दी.

अमेरिकी संसद भवन के पास ट्रक में विस्फोटक होने की सूचना

लगभग पांच घंटे की बातचीत के बाद गतिरोध का शांतिपूर्वक हल कर लिया गया, जब रोजबेरी ट्रक से बाहर निकल गया और उसे कानून प्रवर्तन एजेंसी की हिरासत में ले लिया गया. लेकिन इस घटना ने संसद भवन के आसपास के क्षेत्र में खलबली मचा दी, क्योंकि एहतियात के तौर पर पुलिस ने इमारतों को खाली करा दिया और सड़कों को बंद कर दिया.

पुस्तकालय के बाहर बृहस्पतिवार को एक पिकअप ट्रक में संभवत: विस्फोटक होने की सूचना की पुलिस जांच कर रही है और आसपास की इमारतों को खाली कराया गया है. कानून प्रवर्तन एजेंसी के दो अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को यह जानकारी दी.

इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि घटनास्थल पर जांचकर्ता यह पता लगाने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या उपकरण एक विस्फोटक था और क्या ट्रक में मौजूद व्यक्ति के पास डेटोनेटर था.

व्हाइट हाउस ने कहा था कि वह स्थिति की निगरानी कर रहा है और कानून प्रवर्तन उसे इसकी जानकारी दे रहा है.

पढ़ें - अमेरिका को हराने का तालिबान का ऐलान, अफगानिस्तान में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

यह घटना जनवरी में अमेरिकी कैपिटल पर हजारों ट्रंप समर्थक दंगाइयों के धावा बोलने से एक दिन पहले वॉशिंगटन में डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी और रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के मुख्यालय में एक पाइप बम छोड़े जाने के महीनों बाद हुई है.

Last Updated : Aug 20, 2021, 2:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details