दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका विस्फोट : एक लड़की की मौत, परिवार के तीन सदस्य घायल - explosion in Oklahoma

अमेरिकी शहर ओकलाहोमा सिटी में एक घर में विस्फोट होने से एक लड़की की मौत हो गई. उसके माता-पिता और भाई का अस्पताल में इलाज जारी है.

explosion in Oklahoma
ओकलाहोमा में विस्फोट

By

Published : Sep 25, 2020, 2:19 PM IST

ओकलाहोमा सिटी :अमेरिका की ओकलाहोमा सिटी में गुरुवार को सुबह एक घर में विस्फोट होने से एक लड़की की मौत हो गई और उसके माता- पिता एवं एक भाई हादसे में घायल हो गए.

जिला दमकल विभाग के प्रमुख बेनी फुल्करसन ने बताया कि 14 वर्षीय बर्कली मैगुअर की हादसे में मौत हो गई. उसके माता-पिता और भाई का अस्पताल में इलाज जारी है.

फुल्करसन ने बताया कि हादसा उत्तर पूर्वी ओकलाहोमा सिटी में सुबह करीब सात बजे से पहले हुआ. हादसे में घर पूरी तरह नष्ट हो गया और पास के कम से कम तीन घर भी क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा हम जब वहां पहुंचे तो आग बुझ चुकी थी और सड़क पर चारों तरफ घर का मलबा फैला था.

पढ़ें : अफगानिस्तान : दो आतंकी हमलों में 16 सुरक्षाबलों समेत 20 की मौत

मैगुअर के पड़ोसी पैट्टी वोम्मर ने बताया कि लड़की के पिता शॉन मैगुअर ने कॉफी बनाने की मशीन चालू की और उन्हें बिजली का झटका लगा, जिसके बाद विस्फोट हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details