दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के शॉपिंग प्लाजा में भयानक धमाका,  21 लोग घायल - shoping plaza

फ्लोरीडा के शॉपिंग प्लाजा में स्थित एक खाली पड़े पिज्जा रेस्त्रां में अचानक धमाका हुआ, जिसमें 21 लोग घायल हो गए. घटना से काफी नुकसान हुआ है.

विस्फोट

By

Published : Jul 8, 2019, 3:51 PM IST

Updated : Jul 10, 2019, 12:31 PM IST

प्लान्टेशन: साउथ फ्लोरिडा के फ्लोरिडाज शॉपिंग प्लाजा में स्थित एक खाली पड़े पिज्जा रेस्त्रां में अचानक धमाका हुआ. इस धमाके में 21 लोग के घायल होनों की खबर सामने आई है.

धमाके से रेस्त्रां में काफी नुकसान हुआ है. साथ ही लगी हुई कई अन्य दुकानों और व्यवसायों को भी नुकसान पहुंचा है.

इस विस्फोट से इमारत ध्वस्त हो गई. सिर्फ लोहे का ढांचा ही बचा रह गया. धमाके में एक लोकप्रिय फिटनेस क्लब की खिड़कियां भी टूट गईं. ये फिटनेस क्लब इमारत के नजदीक ही था.

फ्लोरिडा में विस्फोट.

विस्फोट के बाद कंक्रीट के बड़े टुकड़े 50 गज (46 मीटर) दूर तक बिखेर थे. वहीं धातु के टुकड़े सड़क पर 100 गज (91 मीटर) तक फैले थे. वहां काम करने वाले दो सहकर्मियों की कारें भी नष्ट हो गई थीं.

दर्जनों दमकल के कर्मी मौके पर पहुंचे. अग्निशमन विभाग का कहना है कि ये गैस विस्फोट था.

मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी का कहना है कि किसी के भी हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है, सिर्फ 21 घायल है, जिसमें दो की स्थिति गंभीर है. घटना के बाद पास की सड़कों पर यातायात बाधित रहा.

Last Updated : Jul 10, 2019, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details