दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट, आठ लोग घायल - डलास फायर-रेस्क्यू

डलास फायर-रेस्क्यू ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी दो मंजिला परिसर में प्राकृतिक गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद वहां जांच कर रहे थे. विस्फोट के कारण इमारत के आंशिक रूप से गिरने से ठीक पहले परिसर में गैस रिसाव की गंध आ रही थी.

अमेरिका
अमेरिका

By

Published : Sep 30, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:41 PM IST

डलास (अमेरिका) :दक्षिण डलास (South Dellas) में एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार सुबह विस्फोट (explosion) होने से चार दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. इनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है.

डलास फायर-रेस्क्यू ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी दो मंजिला परिसर में प्राकृतिक गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद वहां जांच कर रहे थे. विस्फोट के कारण इमारत के आंशिक रूप से गिरने से ठीक पहले परिसर में गैस रिसाव की गंध आ रही थी.

डलास में एक अपार्टमेंट में विस्फोट

पढ़ें :स्वीडन में रिहायशी इमारत में धमाका, 20 घायल

बयान में कहा गया कि आठों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है और बाकियों की हालत स्थिर है. विस्फोट के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है और इस संबंध में जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details