डलास (अमेरिका) :दक्षिण डलास (South Dellas) में एक अपार्टमेंट परिसर में बुधवार सुबह विस्फोट (explosion) होने से चार दमकल कर्मियों समेत आठ लोग घायल हो गए. इनमें से तीन दमकल कर्मियों की हालत गंभीर है.
डलास फायर-रेस्क्यू ने एक बयान में बताया कि दमकलकर्मी दो मंजिला परिसर में प्राकृतिक गैस रिसाव की सूचना मिलने के बाद वहां जांच कर रहे थे. विस्फोट के कारण इमारत के आंशिक रूप से गिरने से ठीक पहले परिसर में गैस रिसाव की गंध आ रही थी.