दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल का निधन - कोलिन पावेल

अमेरिका के पूर्व 'ज्वाइंट चीफ्स' अध्यक्ष व पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण निधन हो गया है.

कोलिन पावेल निधन
कोलिन पावेल निधन

By

Published : Oct 18, 2021, 6:27 PM IST

Updated : Oct 18, 2021, 7:35 PM IST

वॉशिंगटन : पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोलिन पावेल का निधन हो गया है. परिवार के सदस्यों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व 'ज्वाइंट चीफ्स' अध्यक्ष व पूर्व विदेश मंत्री कोलिन पावेल का निधन कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण हुआ है.

कॉलिन पॉवेल के अकाउंट से एक फेसबुक पोस्ट में, उनके परिवार ने कहा कि जनरल कॉलिन एल पॉवेल, पूर्व अमेरिकी विदेश सचिव और संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष का आज सुबह कोविड 19 से जटिलताओं के कारण निधन हो गया.

पोस्ट में कहा गया, 'उन्हें पूरी तरह से टीका लगाया गया था. हम वाल्टर रीड नेशनल मेडिकल सेंटर के मेडिकल स्टाफ को उनके देखभाल के इलाज के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं. हमने एक उल्लेखनीय और प्यार करने वाले पति, पिता, दादा और एक महान अमेरिकी को खो दिया है.'

1958 में स्नातक होने के बाद, पॉवेल को अमेरिकी सेना में सेकंड लेफ्टिनेंट नियुक्त किया गया था. सेना में अपने 35 वर्षों के दौरान, उन्होंने वियतनाम में दो दौरे किए, वह पश्चिम जर्मनी और दक्षिण कोरिया में तैनात रहे, और 1987 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और फिर 1988 से 1989 तक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में भी कार्य किया.

पढ़ें - ब्रिटेन: सांसद डेविड एमेस पर चाकू से हमला, मौत, आतंकवादी घटना घोषित

1989 में उन्हें जनरल के पद पर पदोन्नत किया गया था, और तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश द्वारा संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया था.

उन्हें 16 दिसंबर 2000 को तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा राज्य सचिव के लिए नामित किया गया था.

Last Updated : Oct 18, 2021, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details