वॉशिंगटन : अमेरिका ने विश्वास के अभाव और आतंकवादियों से जुड़े मामले में पिछले अनुभवों को ध्यान में रखते हुए ओसामा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी पाकिस्तान से साझा नहीं की थी. पूर्व अमेरिकी रक्षा मंत्री एवं सीआईए के पूर्व प्रमुख लियोन पनेटा ने यह बात कही है.
पनेटा ने 'वियोन टीवी' को दिए साक्षात्कार में कहा कि उन्हें इस बात पर यकीन करने में बहुत मुश्किल हुई कि पाकिस्तान में ऐसा कोई नहीं था, जिसे ओसामा बिन लादेन के एबटाबाद स्थित परिसर में होने की जानकारी नहीं थी.
उल्लेखनीय है कि ओसामा बिना लादेन अमेरिका का सबसे वांछित आतंकवादी था और आतंकवादी संगठन अलकायदा का तत्कालीन सरगना था. अमेरिकी नौसना की सील टीम ने दो मई, 2011 को एक गुप्त अभियान में उसे एबटाबाद के उसके परिसर में मार गिराया था.
पनेटा ने कहा, 'जब हमें पाकिस्तान में उसके ठिकाने का पता चला, तब वह एबटाबाद में था.'
अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) के पूर्व प्रमुख पनेटा ने कहा कि जब कार्रवाई की गई, तब यह परिसर अन्य परिसरों से तीन गुना बड़ा था, जिसकी चारदीवारी एक ओर 18 फुट और दूसरी ओर 12 फुट ऊंची थी और उसके ऊपर कंटीले तार लगे हुए थे.