दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन - ex Foreign Secretary of USA

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज ने 1980 के दशक में शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के साथ संबंधों में सुधार करने और पश्चिम एशिया में शांति बनाने की कोशिश की. उनका 100 साल की उम्र में निधन हो गया है.

अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन

By

Published : Feb 8, 2021, 11:42 AM IST

वॉशिंगटन :अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज पी शुट्ज का निधन हो गया. वह 100 साल के थे.

उन्होंने 1980 के दशक में शीत युद्ध के दौरान सोवियत संघ के साथ संबंधों में सुधार करने और पश्चिम एशिया में शांति बनाने की कोशिश की.

शनिवार को स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित घर में उनका निधन हो गया. वह यहां के एक थिक टैंक हुवर इंस्टीट्यूशन में फेलो थे और स्टेनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में एमेरिट्स प्रोफेसर थे.

हुवर इंस्टीट्यूशन ने उनके निधन की सूचना दी. अभी मृत्यु के पीछे की वजह नहीं बताई गई है.

जीवन पर्यन्त रिपब्लिकन पार्टी से ताल्लुक रखने वाले शुट्ज ने मंत्रिमंडल में कई पद संभाले. वह राष्ट्रपति रिचर्ड एम निक्सन के कार्यकाल में श्रम मंत्री, वित्त मंत्री थे. वहीं राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के कार्यकाल में वह विदेश मंत्री रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details