वॉशिंगटन :अमेरिका के 10 पूर्व रक्षा मंत्रियों ने देश के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सचेत किया है कि वह चुनाव में कथित 'धोखाधड़ी' के अपने दावों को साबित करने के लिए सेना को इसमें नहीं घसीटें. उन्होंने ट्रंप से कहा कि ऐसा करने से देश में 'खतरानाक, गैरकानूनी एवं असंवैधानिक स्थिति' पैदा हो जाएगी. ये 10 पूर्व रक्षा मंत्री डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी दोनों से हैं.
पद छोड़ने की अनिच्छा पर सवाल
पूर्व रक्षा मंत्रियों ने 'वॉशिंगटन पोस्ट' में प्रकाशित एक लेख में अपने विचार साझा किए हैं और राष्ट्रपति पद छोड़ने को लेकर ट्रंप की अनिच्छा पर सवाल खड़े किए हैं. लेख में उन्होंने कहा कि अमेरिकी सेना को चुनाव संबंधी विवाद में घसीटने के प्रयास देश को खतरनाक, गैरकानूनी और अंसवैधानिक स्थिति में ले जाएंगे. कहा कि तीन नवंबर के चुनाव और कुछ राज्यों में पुन: मतगणना तथा अदालत में असफल चुनौती के बाद नतीजे स्पष्ट हैं. लेख में पूर्व रक्षा मंत्रियों ने ट्रंप को अपने चुनावी दावों के लिए सेना के गलत इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी है.