दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित - कोरोना संक्रमण

महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक ने नियमित प्रेस वार्ता में सोमवार को कहा, रविवार शाम तक, दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसमें वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र तंत्र में हुई तीन मौत भी शामिल है.

photo
photo

By

Published : Apr 14, 2020, 1:18 PM IST

वॉशिंगटन : विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र तंत्र से जुड़े 180 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इस बीमारी के चलते उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

अमेरिका की जॉन्स होपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुमान के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस के 19.2 लाख मामले हैं और 1,19,687 लोगों की मौत हुई है। दुनिया में संक्रमितों की सबसे अधिक 5,82,607 संख्या अमेरिका में है. वहां करीब 23,000 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है.

महासचिव के उपप्रवक्ता फरहान हक ने नियमित प्रेस वार्ता में सोमवार को कहा, रविवार शाम तक, दुनिया भर में संयुक्त राष्ट्र के 189 कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है और इसमें वैश्विक महामारी शुरू होने के बाद से संयुक्त राष्ट्र तंत्र में हुई तीन मौत भी शामिल है.

प्रवक्ता ने मामलों का देशवार ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया.

कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है. चीन के शहर वुहान में व्यापक रूप से तबाही मचाने के बाद यह वायरस अब पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले रखा है. आज आलम यह है कि प्रत्येक दिन विश्व में लोग इस महामारी का शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details