हील्ड्सबर्गः कैलिफोर्निया के गवर्नर ने रविवार देर शाम राज्य के जंगलों में बढ़ती आग के देखते हुए पूरे राज्य में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है और सभी पर्यटन स्थलों को खाली कराने के आदेश दिए हैं.
राज्य के अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि सैन फ्रांसिस्को के उत्तर में फैली किंकेड आग रातों रात 30,000 एकड़ में फैल गई थी.
गौरतलब है कि यह अग्निकांड कैलिफोर्निया में हुआ सबसे विनाशकारी हादसा है. आग बुधवार को लगी और 145 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से फैलती चली गयी.
गवर्नर गेविन न्यूजोम ने रविवार को तेज हवाओं के कारण आग के तेजी से फैलने की आशंका जताते हुए राज्य में आपात स्थिति की घोषणा की.
उन्होंने कहा, हम इस आग से लड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए हम कई एजेंसियों से सहयोग ले रहे हैं.