दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग, आपातकाल की घोषणा

अमेरिका में कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग को नियंत्रित करने का प्रयास लगातार जारी है. ऐसे में राज्य के गर्वनर गेविन न्यूसम ने बुरी तरह से प्रभावित सोनोमा और लॉस एंजेलिस काउंटियों के लिए आपातकाल स्थिति की घोषणा कर दी है.

घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Oct 26, 2019, 10:42 PM IST

लॉस एंजेलिस : अग्निशमनकर्मियों द्वारा कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग को नियंत्रित करने का प्रयास निरंतर जारी है और ऐसे में राज्य के गर्वनर गेविन न्यूसम ने बुरी तरह से प्रभावित सोनोमा और लॉस एंजेलिस काउंटियों के लिए आपातकाल स्थिति की घोषणा कर दी है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने गेविन के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के हवाले से कहा, 'गर्वनर गेविन न्यूसम ने शुक्रवार को सोनोमा और लॉस एंजेलिस काउंटियों के लिए आपातकालीन घोषणा जारी की है, ऐसा किनकेड और टिक आग के प्रभाव के चलते किया गया है, जिसने यहां की स्थिति बिगाड़ दी है, घरों को नष्ट कर दिया है और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को भी क्षति पहुंचाई है. इस वजह से दस हजार निवासियों को यह स्थान छोड़ना पड़ा है.'

न्यूसम ने शुक्रवार की दोपहर को किनकेड आग से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने के लिए सोनोमा काउंटी का दौरा किया, जो 5 प्रतिशत नियंत्रित क्षेत्र के साथ 21,900 एकड़ में फैली हुई है. इसके साथ ही उन्होंने आपातकालीन उत्तरदाताओं, निवासियों, स्वास्थ्य अधिकारियों एवं स्थानीय व राज्य अधिकारियों के साथ भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें : कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी

इस दौरान न्यूसम ने पैसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक कम्पनी (पीजी एंड ई) की निंदा की. यह एक सार्वजनिक रूप से व्यापार करने वाली, निवेशक स्वामित्य उपयोगिता वाली एक कम्पनी है, जो उत्तरी कैलिफोर्निया के दो-तिहाई क्षेत्रों में अपनी सेवाएं देती है. न्यूसम ने कहा कि कम्पनी को जंगल में लगी इस आग की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, जिससे स्थानीय निवासी सालों से जूझ रहे हैं.

फिलहाल कैलिफोर्निया में उपयोगिता कम्पनियां नियामक अधिकारियों के जांच के दायरे में हैं, क्योंकि इन कम्पनियों की तमाम गतिविधियां हाल के दिनों में जंगल में आग लगने की कुछ विनाशकारी घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details