शिकागो :अमेरिका (America) के शिकागो (Chicago) में एकाएक हुए हमले (sudden attack) ने शहर में दहशत फैला दी है. बताया जा रहा है कि एक एसयूवी कार ( SUV car) में सवार कुछ लोगों ने बस में जश्न मना रहे लोगों के एक समूह (group of people celebrating in the bus) पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, गोलीबारी की घटना (firing incident) बुधवार देर रात को हुई, जब लिंकन पार्क में एक बस में लोगों का एक समूह जश्न मना रहा था.