दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

उत्तर चिली में भूकंप, हफ्ते में दूसरी बार लगे जबरदस्त झटके - उत्तर चिली में भूकंप

चिली के उत्तरी हिस्से में शनिवार को भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया, प्रारंभिक तौर पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गयी है. हालांकि, भूकंप के कारण जान माल का नुकसान होने की फिलहाल सूचना नहीं है.

earthquake tremors north chile
उत्तर चिली में भूकंप के झटके

By

Published : Sep 6, 2020, 9:54 AM IST

सेंटियागो (चिली) : दक्षिण अमेरिकी देश चिली में हफ्ते में दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है. भूकंप के जबरदस्त झटके से उत्तर चिली में लगे हैं.

भूकंप के शक्तिशाली झटके के संबंध में अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से में ओवाले के आस पास था . यह स्थान राजधानी सेंटियागो से 400 किलोमीटर दूर उत्तर में है. इसने बताया कि भूकंप 30.7 किलोमीटर की गहरायी में आया था.

चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने बताया कि इस भूकंप के कारण किसी के घायल होने अथवा संपत्ति नुकसान की सूचना नहीं है.

इससे पहले मंगलवार को भी देश में 6.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था और इसमें किसी तरह की क्षति नहीं हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details