दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पापुआ न्यू गिनी में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप - ट्रेवोर एलेन

पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और किसी तरह के नुकसान की भी तत्काल कोई खबर नहीं है.

etvbharat
भूकंप

By

Published : Feb 9, 2020, 3:16 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:20 PM IST

सिडनी : पापुआ न्यू गिनी में 6.2 तीव्रता भूकंप आया है. हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और किसी तरह के नुकसान की भी तत्काल कोई खबर नहीं है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम लगभग चार बजे आया. भूकंप का केन्द्र पापुआ न्यू गिनी के ईस्ट न्यू ब्रिटेन प्रांत की राजधानी कोकोपो के दक्षिण में 122 किलोमीटर दूर 31 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.

भूविज्ञानी ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ भूकंप विज्ञानी ट्रेवोर एलेन ने कहा कि भूकंप का केंद्र रहे स्थान के पास तटीय इलाकों के लोगों को 'भूकंप के जोरदार झटके' महसूस हुए होंगे क्योंकि भूकंप का केंद्र समुद्र के नजदीक था.

ये भी पढ़ें- चीन के शिनजियांग में 6.0 तीव्रता का भूकंप

हालांकि उन्होंने कहा कि इलाके में अपेक्षाकृत कम आबादी है और भूकंप रोधी घरों के कारण कम से कम नुकसान हुआ.

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details