दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अलास्का के प्रिंस विलियम साउंड में भूकंप के झटके - अलास्का में 3.0 तीव्रता का भूकंप

अलास्का के प्रिंस विलियम साउंड क्षेत्र के निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए. इससे पहले अलास्का के एंड्रियनॉफ द्वीप और स्टर्लिंग के दक्षिण पश्चिम में भी शनिवार की शाम भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Apr 22, 2019, 1:59 PM IST

वाल्देज (अलास्का): अलास्का के प्रिंस विलियम साउंड क्षेत्र के निवासियों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र जमीन से 33 किलोमीटर की गहराई में था.

बीते रोज महसूस किये गए भूकंप के इन झटकों से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. गौरतलब है कि शनिवार को भी अलास्का के कुछ क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गए थे.

अलास्का भूकंप केंद्र ने बताया कि वाल्देज से करीब 39 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में रविवार को करीब11 बजकर 48 मिनट पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया.

पढे़ं-सूडान के दारफुर विस्थापित शिविर में झड़प, 14 की मौत

आपको बता दें कि इससे पहले अलास्का के एंड्रियनॉफ द्वीप और स्टर्लिंग के दक्षिण पश्चिम में भी शनिवार को शाम में भूकंप आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details