दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महामारी की वजह से 2030 तक एक अरब लोग गरीबी की ओर जा सकते हैं : यूएनडीपी - यूएनडीपी गरीबी एक अरब

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के अध्ययन में चौंकाने वाली बात सामने आई है. यूएनडीपी के मुताबिक कोविड-19 महामारी के चलते वर्ष 2030 तक 20 करोड़ 70 लाख और लोग घोर गरीबी की ओर जा सकते हैं.

poverty
poverty

By

Published : Dec 6, 2020, 4:53 PM IST

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के एक नए अध्ययन में सामने आया है कि कोविड-19 महामारी के गंभीर दीर्घकालिक परिणामों के चलते 2030 तक 20 करोड़ 70 लाख और लोग घोर गरीबी की ओर जा सकते हैं. ऐसा हुआ तो दुनिया भर में बेहद गरीब लोगों की संख्या एक अरब के पार हो जाएगी.

अध्ययन में कोविड-19 से उबरने के विभिन्न परिदृश्यों के कारण सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) पर पड़ने वाले असर और महामारी की वजह से अगले दशक तक पड़ने वाले बहुआयामी प्रभावों का आकलन किया गया. यह अध्ययन यूएनडीपी और डेनवर विश्वविद्यालय में 'पारडी सेंटर फॉर इंटरनेशनल फ्यूचर्स' के बीच लंबे समय से चली आ रही साझेदारी का हिस्सा है.

पढ़ें-कोविड-19 : वर्ष 2021 तक बढ़ जाएगी महिलाओं में गरीबी की दर

नेताओं को दिखानी होगी गंभीरता

अध्ययन के मुताबिक वर्तमान मृत्यु दर और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के हालिया वृद्धि दर अनुमान के आधार पर 'बेसलाइन कोविड' परिदृश्य यह होगा कि महामारी के पहले दुनिया जिस विकास पथ पर थी, उसकी तुलना में चार करोड़ 40 लाख अतिरिक्त लोग 2030 तक घोर गरीबी की चपेट में आ जाएंगे.

इसमें कहा गया है कि 'हाई डैमेज' परिदृश्य के तहत कोविड-19 के चलते वर्ष 2030 तक 20 करोड़ 70 लाख और लोग घोर गरीबी की ओर जा सकते हैं. यूएनडीपी के प्रशासक अचिम स्टीनर ने कहा कि नया गरीबी शोध यह दिखा है कि इस वक्त नेता जो विकल्प चुनेंगे, वे दुनिया को अलग-अलग दिशाओं में ले जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details