दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मेक्सिको में गर्भपात के अधिकार को लेकर महिलाओं का विरोध - गर्भपात के कानूनी अधिकार

महिलाओं को गर्भपात का अधिकार मिले इसलिए मेक्सिको में महिलाएं सड़क पर उतर आई और प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई. महिलाओं ने काले रंग के कपड़े, मास्क और हरे रूमाल लेकर प्रदर्शन किया और कोर्ट के फैसले के खिलाफ नारेबाजी की.

mexico protest
मेक्सिको प्रदर्शन

By

Published : Aug 1, 2020, 2:08 PM IST

मैक्सिको सिटी : महिलाओं के गर्भपात के अधिकार का समर्थन करते हुए महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाएं पुलिस से भी भिड़ गईं. इस दौरान महिलाओं ने काले रंग के कपड़े, मास्क और हरे रूमाल लेकर प्रदर्शन किया.

मैक्सिको के सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक ऐसे मामले पर कार्रवाही करने से इनकार कर दिया, जिससे महिलाओं को गर्भपात के कानूनी अधिकार का प्रयोग करने की अनुमति मिल जाएगी. जिसके बाद नारीवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया.

मेक्सिको में महिलाओं का प्रदर्शन

पढ़ें :-अमेरिका में कोरोना का कहर, मेक्सिको में सीमा पर कड़ी निगरानी की मांग

महिलाओं ने अदालत के फैसले के खिलाफ बैनर लेकर नारेबाजी भी की. बता दें कि बुधवार को अदालत ने तकनीकी आधार पर गर्भपात के मुद्दे को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details