दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

मैक्सिको में 19 लोगों की हत्या के मामले में एक दर्जन पुलिसकर्मी गिरफ्तार - मैक्सिको में एक दर्जन पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

मैक्सिको में एक दर्जन पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी ग्वाटेमाला के प्रवासियों समेत उन 19 लोगों की कथित रूप से हत्या किये जाने के संबंध में की गई है, जिनके शव जनवरी के अंत में अमेरिकी सीमा के निकट मिले थे.

मैक्सिको
मैक्सिको

By

Published : Feb 3, 2021, 11:04 PM IST

सियुडेड विक्टोरिया :मैक्सिको में ग्वाटेमाला के प्रवासियों समेत उन 19 लोगों की कथित रूप से हत्या किये जाने के संबंध में एक दर्जन पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके शव जनवरी के अंत में अमेरिकी सीमा के निकट मिले थे. उनके शरीर पर गोलियों और जलने के निशान थे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप के वकीलों ने महाभियोग सुनवाई को असंवैधानिक बताया

टमौलिपास राज्य के अटॉर्नी जनरल इरविंग बेरियोस मोजिका ने कहा कि सभी अधिकारी हिरासत में हैं और उनपर नरसंहार, अधिकारों का दुरुपयोग और झूठे बयान देने के आरोप हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details