ओटावा : बहामास और अमेरिका के कुछ हिस्सों को तबाह करने के बाद डोरियन तूफान शनिवार को कनाडा के हैलिफ़ैक्स पहुंचा. कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में डोरियन तूफान के कारण भूस्खलन होने की भी खबरें हैं.
दरअसल अमेरिका के बाद अटलांटिक कनाडा में डोरियन से भारी तबाही मची है. नोवा स्कोटिया प्रांत में भूस्खलन हैलिफ़ैक्स के पास के क्षेत्र में हुआ. भूस्खलन का कारण तेज़ गति की हवाऐं, तेज लहरें और भारी बारिश रही.
बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोरियन को शुरू में श्रेणी 1 के तूफान के रुप में प्रभावित करने की उम्मीद थी, लेकिन मियामी में स्थित राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने शनिवार को श्रेणी 2 में डाल दिया.
वहीं हवाओं की गति का पूर्वानुमान करीब 150 किमी प्रति घंटे तक की तीव्रता और लहरें की ऊंचाई 15 मीटर तक लगाई गई. हालांकि, अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.