दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ब्रिटेन में मतदान से पहले लंदन में NATO सम्मेलन में शामिल होंगे ट्रंप

अगले महिने ब्रीटेन में होने वाले नाटो शिखर सम्मेलन की 70वी वर्षगांठ पर हिस्सा लेने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ब्रीटेन जाएंगे. इसकी घोषणा व्हाइट हाउस ने की शुक्रवार को की. गौरतलब है कि यह सम्मेलन में ब्रिटेन के आम चुनावों से ठीक पहले हो रहा है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 16, 2019, 12:56 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले महीने लंदन में नाटो के 70वी वर्षगांठ शिखर सम्मेलन में शामिल होने ब्रिटेन जाएंगे. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. ट्रंप का यह दौरा ब्रिटेन के आम चुनावों के लिए होने वाले मतदान से कुछ दिन पहले होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 12 दिसम्बर को होने वाले चुनाव में फिर से सत्ता में आने का प्रयास कर रहे हैं.

व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि ट्रंप और अमेरिका की पहली महिला मेलानिया दो दिसम्बर से चार दिसम्बर के ब्रिटेन दौरे पर नाटो सम्मेलन और महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होंगे.

पढ़ें-यूक्रेन से हटाई गई अमेरिकी राजदूत ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग सुनवाई में गवाही दी

हांलांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने हमेशा से नाटो की आलोचना की है.

यह शिखर सम्मेलन भी पश्चिमी देशों में उथल-पुथल के समय ही आयोजित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details