दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप बोले- कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को करेंगे परास्त, दुश्मनों को नहीं करेंगे माफ - Donald trump on iran

ट्रंप ने ईरान के साथ लगातार बढ़ते तनाव के बीच फिर से खुली चुनौती दे डाली है. अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि वह देश के दुश्मनों के खिलाफ कोई भी एक्शन लेने से नहीं हिचकिचाएंगे.

donald trump says killing Iran general saved American lives
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jan 10, 2020, 8:52 AM IST

Updated : Jan 10, 2020, 10:07 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के कद्स फोर्स (Quds Force) कमांडर की हत्या का जश्न मनाया. साथ ही उन्होंने डेमोक्रेट्स को सैन्य अभियानों की अग्रिम सूचना देने के लिए उनका मजाक उड़ाया.

ट्रंप ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव पर बोलते हुए कहा कि जब तक वे राष्ट्रपति हैं तब तक वे अमेरिका के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करते रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'हम कभी भी कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेना बंद नहीं करेंगे.'

ट्वीट

ट्रंप ने अपने पहले अभियान की रैली के दौरान बोलते हुए कहा कि उन्होंने ईरानी कड्स फोर्स के कमांडर कासिम सुलेमानी के खिलाफ घातक ड्रोन हमले का आदेश दिया था.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने आगे कहा कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकों के जिंदगी को बचाने के लिए ऐसा निर्णय लिया.

उन्होंने यह भी दावा किया कासिम सुलेमानी बगदाद से आगे अमेरिकी दूतावासों पर हमला करने की गंभीर मंशा रखे हुए था.

ईरान को लेकर ट्रंप का बयान

ट्रंप ने रैली के दौरान सुलेमानी को मारने के उनके फैसले की आलोचना करने के लिए डेमोक्रेट्स का भी मजाक उड़ाया.

पढ़ें : US और कनाडा का आरोप- यूक्रेनी प्लेन पर हुआ मिसाइल अटैक, ईरान ने मांगे सबूत

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी के बाद गुरुवार को डेमोक्रेटिक-नियंत्रित सदन ने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिसमें कहा गया था कि ट्रम्प को ईरान के खिलाफ आगे की सैन्य कार्रवाई में संलग्न होने से पहले कांग्रेस से अनुमोदन लेना चाहिए.

Last Updated : Jan 10, 2020, 10:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details