दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार वाला कोई क्षेत्र नहीं: अमेरिका - आईएस

अमेरिका का कहना है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार वाला कोई क्षेत्र नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा करते हुए बताया कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार क्षेत्र वाले सभी इलाकों को मुक्त करा लिया गया है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

By

Published : Mar 23, 2019, 8:26 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को घोषणा की कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के अधिकार क्षेत्र वाले सभी इलाकों को मुक्त करा लिया गया है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि गठबंधन सेना और संगठन के लड़ाकों के बीच जमीनी स्तर पर छिटपुट लड़ाई जारी है.

सीरिया के बागुज में आईएस के आखिरी गढ़ के नेस्तनाबूद हो जाने से इस्लामिक स्टेट संगठन के स्वघोषित खलीफा शासन का भी अंत हो जायेगा. सीरिया और इराक के बड़े भू-भाग पर आईएसआईएस का एक समय में खासा प्रभाव था.
इस इलाके में कब्जा होने से उसे दुनिया भर में हमलों को अंजाम देने के लिये जगह मिल गयी थी.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा, वह घड़ी आ गयी हैजब अमेरिका और गठबंधन सेना के अभियान के बाद आतंकवादी समूह का क्षेत्र में कहीं भी नियंत्रण नहीं है.
गठबंधन सेना के साथ अमेरिका का अभियान पांच साल तक चला. इस दौरान कम से कम 100,000 बमों का इस्तेमाल हुआ और अनगिनत नागरिक मारे गये.

पढ़ें:PAK को अमेरिका ने चेताया, कहा- भारत पर फिर हमले हुए तो बहुत मुश्किल हो जाएगी

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सैंडर्स ने एयरफोर्स वन विमान पर सवार पत्रकारों को बताया कि सीरिया में आईएस के खलीफा शासन का अंत हो गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details