दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप बोले- अप्रैल तक अमेरिकियों को मिल जाएगी कोरोना वैक्‍सीन - दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने पिछले नौ महीनों में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए अभूतपूर्व उपाय किए हैं. इनमें उपचार और टीके विकसित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी शामिल है.. पढ़ें पूरी खबर.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Nov 14, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Nov 14, 2020, 11:05 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अगले साल अप्रैल तक अमेरिका के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी. बता दें कि अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनावों के परिणामों के बाद यह निवर्तमान राष्ट्रपति का पहला सार्वजनिक भाषण है.

दवा कंपनी Pfizer की कोरोना वैक्सीन पर बात करते हुए कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि साल 2021 के अप्रैल महीने तक कोरोना वैक्सीन अमेरिकी नागरिकों को मिल जाएगी. ह्वाइट हाउस के रोज गार्डन से बोलते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी दी. डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार मानने से इनकार किया है.

उन्होंने आगे कहा कि कुछ समय पश्चात वैक्सीन पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स बुजुर्गों और हाई रिस्क अमेरिकियों को दी जाएगी.

पिछले हफ्ते मीडिया संगठनों द्वारा डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडन को तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव का विजेता घोषित किए जाने के बाद पहली बार ट्रंप ने शुक्रवार को प्रेस को संबोधित किया. निवर्तमान राष्ट्रपति ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही.

मीडिया संगठनों ने 77 वर्षीय डेमोक्रेट बाइडन के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की घोषणा की है, जबकि 74 वर्षीय ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. फैसले के खिलाफ ट्रंप कई राज्यों में कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.

ट्रंप ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से कहा, ‘‘इतने बड़े दायरे और पैमाने पर कोई चिकित्सीय सफलता कभी भी इस तेजी से हासिल नहीं हुई है और हमें इस पर बहुत गर्व है और मुझे व्हाइट हाउस में सेना, जनरलों, एडमिरलों और कई महान लोगों से भरपूर मदद मिली.’’ उन्होंने प्रभावी दवा की पहचान करने और इसे लोगों के लिए उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े गतिशील कार्यों में से एक के रूप में वर्णित किया.

उन्होंने कहा, ऑपरेशन वार्प स्पीड अप्रतिम और बेजोड़ है, ऐसा दुनिया में कहीं भी नहीं है. कई देशों के नेताओं ने मुझे बधाई दी है कि हम जो कर पाए हैं और हमने कई देशों की मदद की है. कई देशों में वेंटिलेटर की कमी समेत कई समस्याएं थीं, हमने उन्हें मदद की. और, मैं इस प्रयास में शामिल सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूं. यह एक अविश्वसनीय प्रयास रहा है. ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 के उपचार और उसके टीका के विकास, निर्माण और वितरण के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी को आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन वार्प स्पीड करार दिया है.

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन वार्प स्पीड के फलस्वरूप फार्मास्युटिकल कंपनी फाइजर ने सोमवार को घोषणा की कि उसका टीका 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है.

ट्रंप ने कई बार चीन को दुनिया के अन्य हिस्सों में कोरोना वायरस फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

उन्होंने कहा, यह (फाइजर का नवीनतम टीका) अब तक की सभी अपेक्षाओं से आगे है. किसी ने नहीं सोचा था कि वे उस स्तर तक पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें- बाइडेन एरिजोना और जॉर्जिया में विजयी, जीत के साथ इलेक्टोरल वोट हुए 306

बता दें कि ट्रंप ने अपना अंतिम भाषण पांच नवंबर को दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि आप वैध मतों की गिनती करते हैं, तो मैं आसानी से जीत जाता हूं. मैं पहले ही कई अहम राज्‍य जीत चुका हूं. इनमें फ्लोरिडा, इओवा, इंडियाना, ओहियो. शामलि हैं. शक्तिशाली मीडिया, पैसे और तकनीकी के दम पर चुनावों में हुए ऐतिहासिक हस्‍तक्षेप के बावजूद हम ऐतिहासिक वोटों से जीते हैं.

वहीं शुक्रवार को अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एरिजोना और जॉर्जिया प्रांत में भी जीत हासिल की है. अमेरिकी चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी को 306 इलेक्टोरल वोट प्राप्त हुए हैं. वहीं रिपब्लिन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 232 वोट मिले हैं. जिन्होंने नार्थ कैरोलिना में जीत हासिल की.

अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के एक करोड़ से अधिक मामले आ चुके हैं और 2,44,302 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Nov 14, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details