वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओक्लाहोमा के टुल्सा में प्रस्तावित अपनी प्रचार अभियान रैली गुलामी से आजादी की खुशी में 19 जून को पड़ रहे अवकाश के चलते स्थगित कर दी है. यह रैली 19 जून को निर्धारित की गई थी. अब यह रैली 20 जून को आयोजित की जाएगी. वैसे ट्रंप ने रैली को स्थगित करने का कारण अवकाश बताया है. हालांकि रैली के स्थगन का कारण देश में नस्लवाद के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को भी माना जा रहा है.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'हमने पहले ओक्लाहोमा के टुल्सा में अपनी 'मागा' रैली को 19 जून को निर्धारित किया था. दुर्भाग्य से इसका प्रभाव जून के अवकाश पर पड़ता. मेरे कई अफ्रीकी अमेरिकी मित्र और समर्थक सुझाव देने के लिए पहुंचे हैं. इसलिए मैंने उनके अनुरोधों का सम्मान करते हुए 20 जून की तारीख तय की है. दो लाख से ज्यादा लोगों ने रैली के लिए टिकटों का अनुरोध किया है. मैं ओक्लाहोमा में सभी को देखने के लिए उत्सुक हूं.'
अचानक हुए इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से इस अभियान को स्थगित करना नस्लवाद के विरोध के कारण है.
बता दें अमेरिका में आजादी की खुशी में 19 जून का दिन गुलामी से आजादी के जश्न के तौर पर मनाया जाता है.