दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका : राष्ट्रपति ट्रंप ने एक दिन आगे सरकाई टुल्सा की प्रचार अभियान रैली

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 19 जून को ओक्लाहोमा के टुल्सा में निर्धारित अपनी प्रचार अभियान रेली स्थगित कर दी है. इस रैली का आयोजन अब 20 जून को किया जाएगा.

trump-postpones-campaign-rally-in-tulsa-to-june-20
ट्रंप ने 20 जून को तुलसा में स्थगित किया प्रचार अभियान

By

Published : Jun 14, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 8:08 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ओक्लाहोमा के टुल्सा में प्रस्तावित अपनी प्रचार अभियान रैली गुलामी से आजादी की खुशी में 19 जून को पड़ रहे अवकाश के चलते स्थगित कर दी है. यह रैली 19 जून को निर्धारित की गई थी. अब यह रैली 20 जून को आयोजित की जाएगी. वैसे ट्रंप ने रैली को स्थगित करने का कारण अवकाश बताया है. हालांकि रैली के स्थगन का कारण देश में नस्लवाद के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को भी माना जा रहा है.

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'हमने पहले ओक्लाहोमा के टुल्सा में अपनी 'मागा' रैली को 19 जून को निर्धारित किया था. दुर्भाग्य से इसका प्रभाव जून के अवकाश पर पड़ता. मेरे कई अफ्रीकी अमेरिकी मित्र और समर्थक सुझाव देने के लिए पहुंचे हैं. इसलिए मैंने उनके अनुरोधों का सम्मान करते हुए 20 जून की तारीख तय की है. दो लाख से ज्यादा लोगों ने रैली के लिए टिकटों का अनुरोध किया है. मैं ओक्लाहोमा में सभी को देखने के लिए उत्सुक हूं.'

अचानक हुए इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद से इस अभियान को स्थगित करना नस्लवाद के विरोध के कारण है.

बता दें अमेरिका में आजादी की खुशी में 19 जून का दिन गुलामी से आजादी के जश्न के तौर पर मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें :कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रपति ट्रंप जल्द शुरू करेंगे चुनावी रैलियां

हालांकि, फॉक्स न्यूज के साथ एक साक्षात्कार के दौरान ट्रंप ने कहा, 'तथ्य यह है कि मैं उस दिन एक रैली कर रहा हूं - आप वास्तव में उत्सव के रूप में बहुत सकारात्मक सोच सकते हैं क्योंकि मेरे लिए एक रैली एक उत्सव है. यह एक उत्सव है. दिलचस्प तारीख. यह उस कारण से नहीं था, लेकिन यह एक दिलचस्प तारीख है.'

गौरतलब है कि 1921 के दंगों के दौरान टुल्सा में सैकड़ों अफ्रीकी अमेरिकियों का नरसंहार कर दिया गया था.

इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि वह कोरोना वायरस महामारी और अमेरिका में मामलों की बढ़ती संख्या के बावजूद चार राज्यों - ओक्लाहोमा, फ्लोरिडा, एरिजोना और उत्तरी कैरोलाइना में अपने अभियान की रैलियों को फिर से शुरू करेंगे.

Last Updated : Jun 14, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details