ट्रंप ने रिपब्लिकन सहयोगियों सहित 15 लोगों को दी माफी
2016 में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच में आरोपी पाए गए एक अधिकारी और बगदाद में 2007 में हुए नरसंहार के मामले में दोषी पाए गए एक पूर्व सरकारी ठेकेदार सहित 15 लोगों को डोनाल्ड ट्रंप ने माफी दे दी.
वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सदस्यों, 2016 में रूसी हस्तक्षेप संबंधी जांच में आरोपी पाए गए एक अधिकारी और बगदाद में 2007 में हुए नरसंहार के मामले में दोषी पाए गए एक पूर्व सरकारी ठेकेदार सहित 15 लोगों को माफी दे दी.
ट्रंप ने कैलिफोर्निया के पूर्व प्रतिनिधि रिपब्लिकन सदस्य डंकन हंटर और न्यूयॉर्क के पूर्व प्रतिनिधि क्रिस कॉलिन्स को माफी दी है. कॉलिन्स को पता चला था कि एक छोटी दवा कम्पनी द्वारा दवा का परीक्षण विफल रहा है जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे और अन्य को शेयर बाजार में होने वाले 8,00,000 डॉलर के नुकसान से बचने में मदद करने की बात स्वीकार की थी. इसके बाद उन्हें दो साल और दो महीने की कैद हुई थी.
वहीं हंटर को अभियान कार्यक्रमों की राशि चुराने और उस पैसे को अपने दोस्तों के साथ घूमने और बेटी की जन्मदिन की पार्टी पर खर्च करने के मामले 11 महीने की सजा हुई थी.