वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पुलिस हिरासत में अफ्रीकी-अमेरिकी व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद हो रहे शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद ने जकड़ लिया है.
ट्रंप ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा 'यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं हैं, बल्कि यह घरेलू आतंक है' निर्दोष लोगों का खून बहाना भगवान और मानवता दोनों के लिए अपराध है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका में फैली हिंसा और अराजकता पेशेवर आंदोलनकारियों के भड़काने का काम है, जिसने एंटीफा को भी पीछे छोड़ दिया है. ट्रंप ने कहा कि राष्ट्र में कानून और व्यवस्था को लागू करने के लिए उन्हें नोटिस दिया गया है.
उन्होंने आगे कहा, 'जो लोग निर्दोष जीवन और संपत्ति की धमकी देते हैं, उन्हें गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं चाहता हूं कि इस आतंक के आयोजकों को नोटिस दिया जाए कि उन्हें गंभीर आपराधिक दंड और जेल की लंबी सजा का सामना करना पड़ेगा. इसमें एंटीफा और अन्य ऐसे लोग शामिल हैं जो, इन्हें भड़काने वाले हैं.'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह इस समस्या का जल्द समाधान करने के लिए देशभर में 1807 कानून लागू करने पर विचार कर रहे हैं.