दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने कहा चीन के संबंध में शुक्रवार को ‘कुछ फैसलों’ की घोषणा करेगा अमेरिका - america and china on corona

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका चीन के संबंध में कुछ फैसला करने जा रहा है. बता दें कि अमेरिका ने चीन को कोरोना के लिए जिम्मेदार ठहरा चुका है.

design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : May 29, 2020, 2:25 PM IST

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका चीन के संबंध में शुक्रवार को 'कुछ फैसलों' की घोषणा करेगा.

ट्रम्प ने इस बात पर जोर दिया कि चीन को कोरोना वायरस संक्रमण के पैदा होते ही उसे रोक देना चाहिए था.

अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने और इसके बारे में समय पर जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया है.

इस संक्रमण के कारण तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और अप्रत्याशित आर्थिक संकट पैदा हो गया है.

ट्रम्प चीन पर दबाव बना रहे हैं कि वह इस संबंध में जांच के लिए सहमति जताए कि यह वायरस कहां से पैदा हुआ. चीन पर यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि यह वायरस चीन के वुहान की प्रयोगशाला से फैलना शुरू हुआ.

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 58 लाख लोग संक्रमित हैं जिनमें से 17 लाख लोग अमेरिका के हैं.

ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा, 'हम चीन पर कल (शुक्रवार) एक संवाददाता सम्मेलन करेंगे. हम कुछ फैसले करेंगे और उन पर कल चर्चा करेंगे.'

उन्होंने कहा, यह बहुत दु:खद स्थिति है. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए था. चीन को इसे पैदा होते ही रोक देना चाहिए था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

ट्रम्प ने 14 मई को चीन के साथ 'सभी संबंध समाप्त' करने की धमकी दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details