वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने अपनी कोविड-19 जांच की क्षमता को बढ़ा दिया है और देश में होने वाले परीक्षणों की संख्या इस हफ्ते एक करोड़ के पार चली जाएगी. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इस देश में मृतक संख्या 80 हजार के ऊपर चली गई है.
चीन से उभरे कोरोना वायरस ने अब तक 40 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और दुनिया भर में 2,85,000 लोगों की जान ली है.
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 13 लाख लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 80 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं.
अमेरिकी खाद्य एवं औषध प्रशासन ने 92 से अधिक जन स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं को जांच के लिए अधिकृत किया है और अमेरिका में 90 लाख से ज्यादा जांच हो चुकी है. तीन हफ्ते पहले, अमेरिका हर दिन करीब 1,50,000 जांच कर रहा था, जो अब बढ़कर प्रतिदिन 3,00,000 हो गईं हैं.