दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी को आईबीआरडी में प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को आईबीआरडी में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है. पिंटो अभी अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अवर सचिव के सलाहकार हैं. पढे़ं खबर विस्तार से...

Trump nominates Indian-American
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : May 5, 2020, 1:55 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के अमेरिकी अशोक माइकल पिंटो को अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक (आईबीआरडी) में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है.

पिंटो को सोमवार को आईबीआरडी में अमेरिकी वैकल्पिक कार्यकारी निदेशक के पद के लिए नामित किया गया. उन्हें दो वर्ष के लिए इस पद पर नामित किया गया है.

सीनेट के उनके नाम पर मुहर लगाने के बाद पिंटो एरिक बेथल की जगह लेंगे. एरिक इस पद से इस्तीफा दे चुके हैं. पिंटो अभी अमेरिकी वित्त विभाग में अंतरराष्ट्रीय मामलों के अवर सचिव के सलाहकार हैं.

पढ़ें :चीन कोरोना को फैलने से रोकने में असक्षम था या जानबूझकर फैलाया : ट्रंप

उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से बीए और यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉय कॉलेज ऑफ लॉ से भी पढ़ाई की है. ट्रंप ने नौ अप्रैल को ही पिंटो को नामित करने की इच्छा जाहिर कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details