दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

महाभियोग की सुनवाई के लिए ट्रंप ने अपनी कानूनी टीम की घोषणा की - ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कानूनी टीम की अगुवाई मशहूर वकील डेविड स्कोन और ब्रूस एल कैस्टर जूनियर करेंगे. महाभियोग की कार्रवाई शुरू होने से पहले ट्रंप ने अपनी कानूनी टीम की घोषणा की है.

Trump Impeachment legal team
Trump Impeachment legal team

By

Published : Feb 1, 2021, 11:30 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीनेट द्वारा उनके खिलाफ शुरू किए जाने वाले महाभियोग के मामले की सुनवाई के लिए अपनी कानूनी टीम की घोषणा की है. ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की सुनवाई आठ फरवरी को शुरू की जाएगी.

दूसरी बाद महाभियोग की कार्यवाही का सामना करने वाले ट्रंप अमेरिकी इतिहास के पहले राष्ट्रपति होंगे. वहीं, ह्वाइट हाउस से विदा होने के बाद महाभियोग की कार्यवाही का सामना करने वाले ट्रंप ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.

अमेरिकी संसद पर छह जनवरी को हुए हमले को भड़काने के मामले में डेमोक्रेट सदस्यों के साथ ही 10 रिपब्लिकन सांसदों ने भी 13 जनवरी को ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का समर्थन किया था.

महाभियोग पर सुनवाई के लिए सीनेट में दो तिहाई मतों की जरूरत होगी. वर्तमान में सौ सीटों वाली सीनेट में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों दलों के 50-50 सदस्य हैं. दो तिहाई बहुमत के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी को रिपब्लिकन पार्टी के कम से कम 17 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी.

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, मशहूर वकील डेविड स्कोन और ब्रूस एल कैस्टर जूनियर उनकी टीम की अगुवाई करेंगे. दोनों ही वकीलों ने पिछले सप्ताह महाभियोग को असंवैधानिक बताया था.

पढ़ें-चुनाव को पलटने के लिए 8 हफ्तों में ट्रंप ने जुटाए 255.4 मिलियन डॉलर

स्कोन ने कहा, अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप और अमेरिका के संविधान का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है. वहीं कैस्टर ने कहा, 45वें राष्ट्रपति का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने को मैं सौभाग्य की बात समझता हूं. हमारे संविधान की मजबूती की ऐसी परीक्षा पहले कभी नहीं हुई.

गौरतलब है कि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में हार स्वीकार नहीं की थी और वह तीन नवम्बर को हुए चुनाव में धोखाधड़ी के दावे कर रहे थे. ट्रंप के इन दावों के बीच, कैपिटोल बिल्डिंग (अमेरिकी संसद भवन) में उनके समर्थकों ने धावा बोला था और हिंसा की थी, जिसमें कैपिटल पुलिस के एक अधिकारी तथा चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद संसद ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही का फैसला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details