दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

किताब के प्रचार के लिए भारतीय-अमेरिकियों से मुलाकात करेंगे ट्रंप जूनियर - indo-american

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की नवंबर की शुरुआत में आई 'ट्रिगर्ड' नाम की किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शुमार है. अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे ट्रंप जूनियर अपनी किताब का प्रचार करने के लिए अगले साल कई शहरों में जाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात करेंगे. ट्रंप जूनियर सितंबर में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपने पिता को मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी प्रभावित हैं. जानें विस्तार से...

etv bharat
डोनाल्ड ट्रंप जूनियर (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 22, 2019, 4:06 PM IST

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी किताब का प्रचार करने के लिए अगले साल कई शहरों में जाकर भारतीय-अमेरिकी समुदाय से मुलाकात करेंगे.

बीते नवंबर की शुरुआत में आई 'ट्रिगर्ड' नाम की यह किताब न्यूयॉर्क टाइम्स की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों की सूची में शुमार है.

आयोजकों ने कहा कि ट्रंप जूनियर सितंबर में ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में अपने पिता को मिली शानदार प्रतिक्रिया से काफी प्रभावित हैं और किताब का प्रचार करने की यह यात्रा उस साल में शुरू हो रही है, जब अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव होने हैं.

अभी इस यात्रा का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है, लेकिन वैश्विक रियल एस्टेट निवेशों और शैक्षिक संस्थान अल मैसन पर न्यूयॉर्क स्थित सलाहकार ने बताया कि अगले कई महीनों में उनकी योजना ऐसे लगभग सभी प्रमुख शहरों और राज्यों में जाने की है, जहां भारतीय-अमेरिकी लोगों की आबादी अच्छी-खासी है.

इसे भी पढ़ें- ट्रंप ने स्वीकार किया नैंसी का निमंत्रण, स्टेट ऑफ द यूनियन को करेंगे संबोधित

इन प्रमुख शहरों में न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, डलास, लॉस एंजलिस, सिलिकॉन वैली, अटलांटा, सिएटल और टैम्पा, मियामी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details