केनफिल्ड (अमेरिका):राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने कहा कि देश की जनता से मेरे पिता ने जो वादे किए थे, उससे कहीं अधिक उन्होंने उनको दिया है. इवांका ने अपने पिता को एक योद्धा बताते हुए कहा कि उन्हें और चार वर्ष के लिए राष्ट्रपति पद पर रहना चाहिए.
ओहायो में शनिवार को बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए इवांका ने कहा कि ट्रंप बीते चार वर्ष में अमेरिका को सही दिशा में लेकर गए, पूर्व राष्ट्रपतियों और राजनीतिक नेतृत्वों की बीते कई दशकों की गलतियों को उन्होंने सुधारा है.
'योद्धा की पहले से अधिक आवश्यकता'
उन्होंने कहा कि इस वक्त अमेरिका को ह्वाइट हाउस में एक योद्धा की पहले से कहीं अधिक आवश्यकता है. मेरे पिता हममें से हर एक के लिए हर दिन इतनी मजबूती से लड़ाई लड़ते हैं. अब हमारे पास अवसर है कि हम उनके लिए लड़ें, इस देश के भविष्य के लिए लड़ें.