वॉशिंगटन :डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद के उच्च सदन सीनेट को सोमवार को भेजने की अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की योजना है. इसके साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति पर यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा के लिए विद्रोह भड़काने के आरोप पर सुनवाई शुरू हो जाएगी.
सीनेट में बहुमत के नेता चक स्कमर ने इस कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की. स्कमर ने कहा, इसकी (महाभियोग की) सुनवाई होगी.