दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, सोमवार को सीनेट को भेजा जाएगा महाभियोग प्रस्ताव - हिंसा के लिए विद्रोह भड़काने के आरोप पर सुनवाई

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद के उच्च सदन सीनेट को सोमवार को भेजने की योजना है.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Jan 23, 2021, 10:02 AM IST

वॉशिंगटन :डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव संसद के उच्च सदन सीनेट को सोमवार को भेजने की अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की योजना है. इसके साथ ही, पूर्व राष्ट्रपति पर यूएस कैपिटल (अमेरिकी संसद भवन) हिंसा के लिए विद्रोह भड़काने के आरोप पर सुनवाई शुरू हो जाएगी.

सीनेट में बहुमत के नेता चक स्कमर ने इस कार्यक्रम की शुक्रवार को घोषणा की. स्कमर ने कहा, इसकी (महाभियोग की) सुनवाई होगी.

पढ़ें : बाइडेन प्रशासन ने भारत को बताया 'सच्चा मित्र', कोरोना वैक्सीन को लेकर की तारीफ

गौरतलब है कि ट्रंप अमेरिका के इतिहास में महाभियोग का दो बार सामना करने वाले दूसरे राष्ट्रपति हैं. साथ ही, वह ह्वाइट हाउस से विदा होने के बाद ऐसे पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं, जिन्हें महाभियोग की कार्यवाही का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details