वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन को बर्खास्त कर दिया है, क्योंकि वह उनके सुझावों से असहमत थे. ट्रंप ने ट्वीट करके जानकारी दी.
ट्रंप ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट में कहा, 'मैंने जॉन बोल्टन को पिछली रात सूचित कर दिया कि व्हाइट हाउस में उनकी सेवा की अब जरूरत नहीं है.'
ट्रंप ने कहा, 'मैं उनके कई सुझावों से बिल्कुल असहमत था, और इसलिए मैंने जॉन से इस्तीफे के लिए कहा, जो इस सुबह मुझे मिल गया.'
ट्रंप ने कहा, 'मैं जॉन को उनकी सेवा के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं. बोल्टन के स्थान पर नए एनएसए की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी.'