दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, सुरक्षित जगह ले जाए गए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप - shooting outside White House

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की घटना हुई है. बताया जा रहा कि इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति की ब्रीफिंग भी कुछ प्रभावित हुई है. फायरिंग की घटना के बाद सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने की तुरंत कार्रवाई की.

donald trump
डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Aug 11, 2020, 6:56 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 9:49 AM IST

वॉशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई है, जिसके बाद बैठक कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग रूम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस बात की जानकारी स्वयं ट्रंप ने ट्वीट कर दी है.

ट्रंप ने बताया कि सीक्रेट सर्विस अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे फायरिंग करने वाले को नियंत्रण में कर लिया गया.

व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा , 'व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई है.'

पढ़ें :-अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा, रूस जो बिडेन को बदनाम कर रहा

उन्होंने कहा कि गोलीबारी की घटना में कोई और घायल नहीं हुआ है.

इस घटना से ट्रंप की ब्रीफिंग पर असर हुआ. जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए.

Last Updated : Aug 11, 2020, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details