वॉशिंगटन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई है, जिसके बाद बैठक कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग रूम से सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस बात की जानकारी स्वयं ट्रंप ने ट्वीट कर दी है.
ट्रंप ने बताया कि सीक्रेट सर्विस अधिकारियों द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई, जिससे फायरिंग करने वाले को नियंत्रण में कर लिया गया.
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा , 'व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई है.'