दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ट्रंप ने की मध्यस्थता, बहरीन-इजराइल के बीच सामान्य होंगे राजनयिक संबंध - बहरीन और इजराइल

पश्चिम एशिया में बहरीन के साथ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शांति समझौता किया है. इसके तहत उन्होंने घोषणा की है कि इससे इजराइल के साथ राजनयिक संबंध सामान्य होंगे. गौर हो कि इसके करीब एक महीने पहले ट्रंप ने यूएई और इजराइल के बीच मध्यस्थता की थी. पढ़ें पूरी खबर...

donald-trump-announces-peace-deal-between-bahrain-and-israel
बहरीन-इजराइल के बीच सामान्य होंगे राजनयिक संबंध, ट्रंप ने की मध्यस्थता

By

Published : Sep 12, 2020, 10:01 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिम एशिया में बहरीन के साथ एक शांति समझौता किया है और घोषणा की है कि इससे इजराइल के साथ राजनयिक संबंध सामान्य होने में मदद मिल सकेगी.

ट्रंप ने यह घोषणा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और बहरीन के किंग हमद बिन इसा अल खलीफा के बीच फोन पर हुई बात के बाद की.

इसके करीब एक महीने पहले ट्रंप ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और इजराइल के बीच मध्यस्थता की थी.

अगले हफ्ते व्हाइट हाउस में यूएई और इजराइल के नेताओं के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर होने हैं.

ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि शांति और सहयोग की भावना से प्रेरित होकर नेतन्याहू और अल खलीफा इस पर सहमत हुए हैं कि बहरीन इजराइल के साथ अपने राजनयिक संबंधों को पूरी तरह सामान्य करेगा.

दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होंगे, सीधी उड़ानें शुरू होंगी तथा स्वास्थ्य, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, सुरक्षा और कृषि समेत व्यापक क्षेत्रों में सहयोग के लिए पहल की जाएगी.

ट्रंप ने कहा, 'वास्तव में यह एक ऐतिहासिक दिन है.' उन्होंने कहा, 'अब जब कई देश इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य कर रहे हैं, हमें भरोसा है कि क्षेत्र और अधिक स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध होगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details