केनोशा :अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने केनोशा हिंसा को 'घरेलू आतंकवाद' बताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. ट्रंप ने हिंसा को तो 'घरेलू आतंकवाद' का नाम दे दिया लेकिन लोगों के इस गुस्से और प्रदर्शन के मुख्य कारण जैकब ब्लेक का जिक्र तक नहीं किया.
ट्रंप ने कहा, 'यह कोई शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं बल्कि एक घरेलू आतंकवाद था.' राष्ट्रपति ने इस पूरे घटनाक्रम में डेमोक्रेटिक नेताओं की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
ट्रंप ने उनकी संघीय सहायता की पेशकश को तत्काल स्वीकार ना करने के लिए डेमोक्रेट की निंदा करते हुए दावा किया, 'वह हमारा हस्तक्षेप नहीं चाहते थे. गवर्नर फोन नहीं करना चाहते थे, मेयर फोन नहीं करना चाहते थे.'
बता दें कि जैकब ब्लेक नामक अश्वेत व्यक्ति की पुलिस गोलीबारी में जख्मी होने के बाद उपजे जनाक्रोश के बीच ट्रंप स्थिति का मुआयना करने मंगलवार को केनोशा पहुंचे थे.