दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

प्रवासी भारतीयों ने नीतीश को दी बधाई, विकास में साझेदार बनाने की पेशकश - प्रवासी भारतीयों

7वीं बार बिहार के सीएम बनने पर भारतीय-अमेरिकियों ने नीतीश कुमार को बधाई दी है. बधाई देते हुए इन लोगों ने कहा कि बिहार में पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

diaspora indians from bihar
भारतीय-अमेरिकियों ने दी बधाई

By

Published : Nov 18, 2020, 1:07 PM IST

वाशिंगटन: मूल रूप से बिहार से नाता रखने वाले भारतीय-अमेरिकियों ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई दी. बधाई देते हुए इन लोगों ने नीतीश को राज्य के विकास में अपनी सेवाएं देने का प्रस्ताव रखा.

बड़ा पर्यटन स्थल बनने की क्षमता

बिहार के भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने मुख्यमंत्री से मंगलवार को अपील की कि वह अगले पांच साल अपनी सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं औद्योगीकरण पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें.
‘फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन’ के पूर्व अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि बिहार में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनने की क्षमता है, जिससे हजारों नौकरियां पैदा होंगी. उन्होंने उम्मीद जताई की कि नीतीश कुमार शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करेंगे.

विकास में साझेदार बनाने को कहा

‘बिहार एंड झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका’ के अध्यक्ष अविनाश गुप्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि (बिहार) सरकार खासकर शिक्षा, स्वास्थ्य एवं तकनीक के क्षेत्र में बिहार के विकास में हमें शामिल करें या हमें साझेदार बनाएं. प्रौद्योगिकी पेशेवर संजीव सिंह ने कहा कि बिहार के बुनियादी ढांचे और कानून एवं व्यवस्था में हालिया कुछ वर्षों में सुधार हुआ है, लेकिन मौलिक शिक्षा, सामाजिक न्याय और रोजगार जैसे कई क्षेत्रों में काम होना अभी बाकी है.

पढ़ें:नीतीश कुमार ने अपने पास रखा गृह मंत्रालय, यहां देखें किस मंत्री को क्या मिला

रोजगार के नए अवसर पैदा करे सरकार

उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार इन क्षेत्रों में विकास के लिए योजना बनाएगी. कारोबारी राजीव अखौरी ने कहा कि बिहार सरकार को उद्योग पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि रोजगार के अवसर पैदा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details