वॉशिंगटन : अमेरिका ने चीन में दो कनाडाई नागरिकों की हिरासत को लेकर चिंता जताई है और साथ ही उनकी रिहाई के लिए कांसुलर एक्सेस पहुंच प्रदान करने का आह्वान किया है.
आपको बता दें कि कनाडाई नागरिक, माइकल कोवरिग और माइकल स्पावर को चीन में मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया और चीनी शासन द्वारा उनपर जासूसी करने का आरोप लगाया गया था.
चीन की कानूनी प्रणाली पारदर्शी नहीं है. उसने पूर्व राजनयिक माइकल कोवरिग और कारोबारी माइकल स्पावर को जासूसी के आरोप में 10 दिसंबर 2018 को हिरासत में लिया था.
माइकल कोवरिग पर बीजिंग द्वारा राज्य रहस्य और खुफिया जानकारी के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया गया था. माइकल स्पावर पर उत्तर कोरियाई सीमा के पास एक शहर डैंडोंग में एक विदेशी संस्था के लिए जासूसी करने और राज्य के रहस्यों को अवैध रूप से प्रदान करने के संदेह में पकड़ा गया था. दोनों को 18 महीने तक हिरासत में रखा गया.