वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग सुनवाई में गवाही का विषय जोर पकड़ रहा है. पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जॉन बोल्टन की एक पुस्तक का मसौदा बचाव पक्ष की एक अहम दलील को कमजोर करता हुआ प्रतीत हो रहा है.
बोल्टन ने अपनी आगामी पुस्तक में लिखा है कि ट्रंप ने उनसे कहा था कि वह यूक्रेन से सुरक्षा सहायता के रूप में करोड़ों डॉलर तब तक रोकना चाहते हैं, जब तक कि यह उन्हें डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन सहित राजनीति से प्रेरित जांच में मदद नहीं करता.
ट्रंप के खिलाफ महाभियोग सुनवाई एक अहम सप्ताह में प्रवेश कर गया है, क्योंकि उनकी बचाव टीम ने अपना मामला फिर से शुरू किया है. वहीं, सीनेटर इस विषय पर एक अहम मतदान का सामना कर रहे हैं कि क्या गवाहों को सुना जाए या उस मतदान की ओर सीधे बढ़ा जाए, जिससे ट्रंप की दोषमुक्ति समाप्त होने की उम्मीद है.
ट्रंप की कानूनी टीम ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने यूक्रेन को कभी सैन्य सहायता निलंबित करने की कोशिश नहीं की.
पढ़ें : अमेरिकी सीनेट में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया जारी