वॉशिंगटन : अमेरिका में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की उच्च दर के बावजूद न्यू इंग्लैंड राज्य के अधिकतर हिस्सों में बढ़ता संक्रमण याद दिला रहा है कि कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप कितना घातक है.
इस इलाके के सभी अस्पतालों की गहन चिकित्सा इकाई मरीजों से भर गई है और कर्मचारियों की कमी देखने को मिल रही है. सरकारी कर्मचारी टीकाकरण नहीं कराने वालों से टीका लगवाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि अब माना जा रहा है कि 90 प्रतिशत टीकाकरण के बाद ही सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी.
वर्मोंट राज्य में कोविड-19 के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाले वित्तीय नियामक के आयुक्त माइकल पिसियाक ने कहा, 'यह स्पष्ट तौर पर हम सभी को हताश करने वाली स्थिति है. हम चाहते हैं कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहें. हम चाहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों की सेहत और शिक्षा को लेकर चिंतित नहीं हों.
एसोसिएटेड प्रेस के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका के पांच सबसे अधिक टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले राज्यों में न्यू इंग्लैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट, मेइन, रोड आइलैंड और मैसाचुसेट्स हैं जबकि न्यू हैम्पशायर का स्थान 10वां है. इसके बावजूद किसी न किसी कारण से सैकड़ों-हजारों लोगों ने टीका नहीं लगवाया है और असुरक्षित हैं.
यह भी पढ़ें-पर्वतारोही भुवन के हौसलों से बौना साबित हुआ माउंट एल्ब्रस, जानिए कामयाबी की कहानी