न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा कि दो दिन से कोविड-19 के मामलों में गिरावट और मृतक संख्या में कमी एक अच्छा संकेत है लेकिन इससे खुश हो जाना गलती होगी. अमेरिका में सबसे अधिक न्यूयॉर्क प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,30,689 मामले सामने आए हैं और करीब 4,758 लोगों की इससे जान गई है.
क्योमो ने कहा कि दो दिन से मामलों में कमी से उम्मीद की एक किरण दिखी है. चार अप्रैल से 24 घंटे में न्यूयॉर्क में 630 लोगों की जान गई थी, लेकिन रविवार और सोमवार को दोनों ही दिन मृतक संख्या 600 से कम रही.
कोविड-19 : न्यूयॉर्क के गवर्नर ने कहा- मृतकों की संख्या में गिरावट अच्छा संकेत - corona in new york
न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा कि दो दिन से कोविड-19 के मामलों में गिरावट और मृतक संख्या में कमी एक अच्छा संकेत है लेकिन इससे खुश हो जाना गलती होगी. न्यूयॉर्क शहर में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 68,766 और मरने वाले लोगों की संख्या 2,738 है.
कोरोना वायरस
न्यूयॉर्क शहर में संक्रमण के कुल मामले 68,766 और मरने वाले लोगों की संख्या 2,738 है.
पढे़ं :जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या कोई अच्छी खबर नहीं हो सकती लेकिन जिस तरह हमने इसे बढ़ते देखा है उसकी तुलना इसमें गिरावट राहत की बात है. क्योमो ने यह भी बताया कि अस्पताल, सघन निगरानी इकाई (आईसीयू) में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या और संक्रमित लोगों के दैनिक आंकड़ों में भी कमी आई है.