दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सर्फसाइड इमारत हादसा : मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हुई, 117 लोग अब भी लापता

दक्षिण फ्लोरिडा (South Florida) में 24 जून को हुए सर्फसाइड इमारत हादसे में एक और व्यक्ति की लाश बरामद की गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. वहीं अब भी 117 लोग लापता हैं.

सर्फसाइड इमारत हादसा
सर्फसाइड इमारत हादसा

By

Published : Jul 6, 2021, 9:53 AM IST

सर्फसाइड (अमेरिका) : दक्षिण फ्लोरिडा (South Florida) में 24 जून को ढही इमारत के मलबे से एक और व्यक्ति का शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई और करीब 117 लोग अब भी लापता हैं. अधिकारियों ने मलबे के नीचे दबे भूमिगत गैरेज में पहुंचने के लिए इमारत के बचे हुए हिस्से को भी विस्फोट कर गिरा दिया था. उन्होंने इस कदम को तलाश एवं बचाव अभियान के लिए महत्वपूर्ण बताया था.

मियामी-डेड (Miami-Dade) के दमकल विभाग के सहायक प्रमुख (assistant chief of fire department) राइडे जदाल्ला (Ride Jadalla) ने बताया कि इस मलबे के नीच कुछ खाली जगह मिले हैं, लेकिन ‘ट्रॉपिकल स्टॉर्म एल्सा’ (tropical storm elsa) के कारण खराब मौसम होने से तलाश अभियान प्रभावित हो रहा है.

पढ़ें :अमेरिका : ढही इमारत के बचे हुए हिस्से को किया गया ध्वस्त, रेस्क्यू ऑपरेशन में मिलेगी मदद

मियामी-डेड के दमकल कर्मी मैगी कास्ट्रो ने बताया कि इस मलबे के नीचे से इससे पहले तीन शव बरामद हुए थे. एक और शव मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई थी और अन्य 117 लोग लापता हैं.

उल्लेखनीय है कि सर्फसाइड में 24 जून को 12 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढह गया था और करीब 12 दिन से यहां बचाव कार्य जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details