दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में 14 हजार से ज्यादा मौतें, न्यूयॉर्क में एक दिन में 779 लोगों की मौत - अमेरिका में कोरोना वायरस से मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में न्यूयॉर्क राज्य कोरोना का केंद्र बना हुआ है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 779 लोगों की मौत हो गई है. जो एक दिन में सर्वाधिक मौत है. राज्य में कोरोना वायरस से एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं. पढ़ें पूरी खबर...

न्यूयॉर्क में कोरोना
न्यूयॉर्क में कोरोना

By

Published : Apr 9, 2020, 10:47 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के न्यूयॉर्क में बुधवार को कोरोना वायरस से 779 लोगों की मौत हो गई, जो एक दिन में यहां इस बीमारी से होने वाली अब तक की सर्वाधिक मौत हैं. राज्य में इस वायरस से 6,268 लोगों की मौत हो चुकी है. जो अमेरिका में हुई कुल मौतों के 45 फीसद के करीब के करीब है. हालांकि गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि महामारी स्थिर होती दिखाई दे रही है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस से 1973 मौतें दर्ज की गई, जिससे अमेरिका में मृतकों की कुल संख्या 14,795 हो गई है.

कुओमो ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 779 लोगों की मौत हुई है, जिससे न्यूयॉर्क राज्य में कोविड-19 से हुई कुल मौतों की संख्या 6,268 हो गई है.

इससे पहले पिछली सर्वाधिक मौत सोमवार को हुई थीं, उस दिन 731 लोगों की मौत हुई थी.

अमेरिका में घातक कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित न्यूयॉर्क है, जहां हुई मौत देशभर में होने वाली मौतों का लगभग आधा हैं.

गवर्नर ने कहा कि मौत में वृद्धि के बावजूद, सामाजिक प्रतिबंधों के कारण अस्पताल में भर्ती मरीजों के दर में कमी आ रही है.

अमेरिका में कोरोना से 11 भारतीयों की मौत

अमेरिका की मृत्यु का आंकड़ा अब स्पेन से अधिक हो गया है, जहां 14,755 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसमें सबसे ऊपर इटली है, जहां 17,669 लोगों की मौत हुई है.

बता दें कि दुनियाभर में इस महामारी से 15 लाख 18 हजार लोग संक्रमित है. वहीं अमेरिका में चार लाख 35 हजार लोग संक्रमित है. जो दुनियाभर में संक्रमितों की संख्या के 25 फीसद से अधिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details