वौकेशा (अमेरिका) : अमेरिका की वौकेशा काउंटी में क्रिसमस परेड के दौरान एक एसयूवी के भीड़ में जा घुसने की घटना में एक बच्चे की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. घटना में 62 लोग घायल हुए हैं. विस्कौंसिन के अभियोजकों ने संदिग्ध हमलावर व्यक्ति पर इस घटना को जानबूझकर अंजाम देने का आरोप लगाया है.
अभियोजकों ने बताया कि एक बच्चे की मौत होने से घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है. हमलावर पर अभी और आरोप लगने बाकी हैं. मिल्वौकी के उपनगर वौकेशा में रविवार को हुई घटना में डेरेल ब्रूक्स जूनियर पर हत्या के पांच आरोप लगाए गए हैं. दोषसिद्धि होने पर उसे अनिवार्य आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.
पढ़ें :अमेरिका में क्रिसमस परेड में गाड़ी घुसी, पांच लोगों की मौत तथा 40 घायल
इसे भी पढ़ें :अमेरिका: क्रिसमस परेड की घटना आतंकवादी हमला नहीं: पुलिस