टेरे हौटे (अमेरिका) : अमेरिकी सरकार ने एक मादक पदार्थ तस्कर को 1992 में वर्जीनिया की राजधानी में कई हत्याओं में उसकी संलिप्तता के लिए मौत की सजा दी. हालांकि मादक पदार्थ तस्कर के वकीलों ने दावा किया था कि उसे दिए जाने वाले घातक इंजेक्शन से उसे कष्टदायी दर्द होगा क्योंकि हाल में उसके कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते उसके फेफड़े को क्षति पहुंची है.
कोरे जॉनसन (52) 12वां कैदी था जिसे ट्रंप प्रशासन द्वारा मौत की सजा फिर से शुरू किए जाने के बाद टेरे हौटे, इंडियाना स्थित संघीय जेल परिसर में गुरुवार को मौत की सजा दी गई. उसे रात 11 बजकर 34 मिनट पर मृत घोषित किया गया.
जॉनसन को मौत की सजा और शुक्रवार को डस्टिन हिग्स को दी जाने वाली मौत की सजा अगले सप्ताह अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथग्रहण से पहले आखिरी मौत की सजा होगी. बाइडन मौत की सजा के विरोधी हैं और उन्होंने इसे समाप्त किए जाने के संकेत दिए हैं.